रानीगंज के सियारसोल राजवाड़ी मैदान में पुस्तक मेले का हुआ शुरुआत

रानीगंज। रानीगंज के सियारसोल राजवाड़ी मैदान में आज से रानीगंज पुस्तक मेले की शुरुआत हुई.यह पुस्तक मेला मेला 22 जनवरी तक चलेगा आज उसका उद्घाटन किया गया.इस मौके पर यहां रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नबलम काजी नजरूल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर उदय बनर्जी जिला ग्रंथागार कमेटी के एस आई सुशोभन कोनार आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे। दीप प्रज्वलितकर इस पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां एक किताब का भी विमोचन किया गया।पुस्तक मेले में काजी नजरूल विश्वविद्यालय द्वारा भी एक स्टाल लगाया गया है स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने पुस्तक मेले को लेकर अपनी बातें रखी और कहा कि इस तरह के पुस्तक मेलों का आयोजन बहुत जरूरी है आज जबकि पुस्तक पढ़ने की रवायत खत्म होने के कगार पर है ऐसे में इस तरह के पुस्तक मेले के आयोजन से खासकर नई पीढ़ी में एक बार फिर किताबों को लेकर रुचि बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *