
पश्चिम मेदिनीपुर, 16 जनवरी । जिले के ऐतिहासिक कॉलेज मैदान में आयोजित ‘रण संकल्प सभा’ में उमड़े जनसैलाब को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जनता के अटूट समर्थन का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि इस विशाल सभा ने साफ कर दिया है कि मां-माटी-मानुष की सरकार पर जनता का पूरा भरोसा कायम है और इसी पवित्र भूमि से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की “विषवृक्ष” को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग विशेष पुनरीक्षण के नाम पर वैध मतदाताओं के नाम काटने की साजिश कर रहा है। उन्होंने मंच पर तीन ऐसे लोगों को उपस्थित कराया, जिन्हें कागजों में मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि वे जीवित, स्वस्थ और सभा में मौजूद थे।
अभिषेक ने कहा कि केवल बंगाल के मतदाता होने के कारण भाजपा उन्हें मृत बताकर उनके लोकतांत्रिक अधिकार छीनना चाहती है।
उन्होंने दो टूक कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आगामी चुनाव मेदिनीपुर को ‘हरमाद’ और ‘जललादों’ से मुक्त करने का चुनाव है। उन्होंने 2011 से पहले के दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय जंगलमहल में आतंक और हिंसा का राज था। बेनाचपाड़ा नरसंहार और छोटा अंगारिया जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार बनने के बाद उस खूनी संस्कृति का अंत हुआ और क्षेत्र में शांति लौटी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा में वही चेहरे हैं, जो पहले माकपा के ‘मुख्य चेहरे’ हुआ करते थे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बोतल नई है, लेकिन शराब पुरानी है। नीचे जल्लाद हैं और ऊपर गद्दार।
परोक्ष रूप से विपक्षी नेता पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता और स्वार्थ के लिए दल बदलने वालों को बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
केंद्र सरकार पर बंगाल का हक रोकने का आरोप लगाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आवास और जल परियोजनाओं का पैसा जानबूझकर रोका जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि केंद्र सहयोग दे या न दे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार अगले 15 दिनों में 20 लाख लोगों को आवास सहायता देगी। घाटाल मास्टर प्लान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं और 2025 तक काम शुरू होगा।
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं को विकास के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी और जनता से अपील की कि आने वाले चुनावों में पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम की सभी सीटों पर भाजपा को शून्य पर समेट दें।
सभा के अंत में उन्होंने लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि बंगाल विरोधी और लोकतंत्र विरोधी ताकतों को जनता करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
