
कोलकाता, 16 जनवरी । महानगर कोलकाता के तपसिया इलाके में शुक्रवार दोपहर को बड़े पैमाने पर आग लगने की घटना सामने आई। एक सोफा निर्माण फैक्ट्री में अचानक लगी भयावह आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों और घने काले धुएं से पूरा आसमान ढक गया, जिससे घनी आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकल कर्मियों के अनुसार, फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह फैक्ट्री सोफा निर्माण से जुड़ी थी, जहां लकड़ी, फोम, रेक्सीन और गोंद जैसी अत्यधिक ज्वलनशील वस्तुएं संग्रहित थीं। इन्हीं सामग्रियों के कारण आग ने कुछ ही समय में भयावह रूप ले लिया। फैक्ट्री के भीतर से लगातार घना काला धुआं निकलता देखा गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग के मुख्य स्रोत तक पहुंचने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि, आग को पास के रिहायशी मकानों तक फैलने से रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में दमकल विभाग को संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस समय उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता आग पर पूरी तरह काबू पाना है।
