पुलिस सिर्फ कानून नहीं, मानवता की मिसाल भी—पौष संक्रांति पर रानीगंज थाना व निमचा पुलिस फाड़ी की अनूठी पहल

रानीगंज। आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत रानीगंज थाना की पहल पर पौष संक्रांति के शुभ अवसर पर निमचा पुलिस फाड़ी के तत्वावधान में एक मानवीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत निमचा पुलिस फाड़ी की ओर से क्षेत्र के लगभग 500 असहाय व गरीब पुरुषों और महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया, साथ ही उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। कड़ाके की ठंड से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के साथ खड़ी होकर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे केवल कानून के रक्षक ही नहीं, बल्कि मानवता के प्रहरी भी हैं। इस पहल की हर स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, पंजाबी मोड़ फाड़ी प्रभारी करतार सिंह, निमचा फाड़ी प्रभारी बुद्धदेव गायन, जयंता सरकार, समाजसेवी तापस तिवारी सहित निमचा पुलिस फाड़ी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कंबल और भोजन पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस प्रशासन की इस मानवीय पहल की खुले दिल से प्रशंसा की। इस अवसर पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने कहा, “पुलिस जनता की दुश्मन नहीं, बल्कि सच्ची मित्र है। पुलिस जनकल्याण की भावना से अपने परिवार से दूर रहकर सरकार के प्रतिनिधि के रूप में समाज की सेवा करती है। किसी भी समस्या में कानून को हाथ में न लें, सीधे थाने से संपर्क करें—पुलिस हर समय आपके साथ है।”इस मानवीय कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश स्पष्ट हो गया कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *