आसनसोल में भाजपा की ओर फॉर्म-सात को लेकर जोरदार प्रदर्शन, SDM कार्यालय में तनाव

आसनसोल। आसनसोल मे भाजपा की ओर से फॉर्म-सात जमा नहीं लिए जाने के विरोध में जोरदार आंदोलन किया. जिससे महकमा शासक (SDM) कार्यालय में तनाव का माहौल बन गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर आसनसोल महकमा शासक कार्यालय के दरवाज़े पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर भी धरना दिया, जबकि बाहर मंच बनाकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रखा गया। इस कारण कुछ समय के लिए कार्यालय परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही। भाजपा नेताओं का कहना है कि फॉर्म-सात एक अहम प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से किसी क्षेत्र में मौजूद अवैध मतदाताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाती है। फॉर्म-सात जमा होने के बाद इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाती है। लेकिन वर्तमान में फॉर्म-सात स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। भाजपा का आरोप है कि जानबूझकर फॉर्म-सात जमा नहीं लिए जा रहे हैं, ताकि अवैध मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई न हो सके। इसी के विरोध में पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि फॉर्म-सात जमा करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *