कान्यकुब्ज सभा एवं महिला समिति का गंगासागर सेवा शिविर

कोलकाता। कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा एवं शाकुन्तल महिला कान्यकुब्ज समिति के संयुक्त तत्वावधान में सागर द्वीप (सागर अस्पताल के पास) में आयोजित गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर में निःशुल्क आवास, भोजन, चाय-नाश्ता, खिचड़ी, प्राथमिक चिकित्सा आदि व्यवस्था की गयी है। सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित, महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा वाजपेयी, सचिव पूनम दीक्षित ने बताया कि 12 से 16 जनवरी तक सेवा शिविर में छोटे बच्चों के लिये दूध, पेयजल, टेलीफोन एवं आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है । तीर्थयात्रियों को पारिवारिक वातावरण में आत्मीयता के साथ सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कार्यकर्त्ता कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाकार्य करते हैं । दयाशंकर मिश्रा एवम् सुनील दीक्षित ने बताया 800 से अधिक तीर्थयात्री सेवा शिविर में ठहरे हैं, हजारों तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन नाश्ता – भोजन, महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण महिला समिति एवम् कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पंडित लक्ष्मीकान्त तिवारी, महिला समिति की संरक्षिका शकुन्तला तिवारी के मार्गदर्शन में शिविर संयोजक अजय तिवारी, अमित वाजपेयी, संगम पाण्डेय, मनीष वाजपेई, संयोजिका रेखा वाजपेयी, नीतू दीक्षित, मल्लिका बाजपेई, आरती शुक्ला एवं कार्यकर्त्ता सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *