पांडवेश्वर में ‘उन्नयन पांचाली’ अभियान तेज, विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने विपक्ष पर साधा निशाना

पांडवेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बीते 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा ‘उन्नयन पांचाली’ अभियान पूरे राज्य में जोर-शोर से जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भी इस अभियान को व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मोहल्ला-मोहल्ला जाकर लोगों को एक पुस्तक वितरित कर रहे हैं, जिसमें पिछले 15 वर्षों के विकास कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है। कभी तृणमूल नेतृत्व संयुक्त रूप से ‘उन्नयनेर पांचाली’ टैबलो के साथ गांवों का दौरा कर रहा है, तो कभी इस पदयात्रा में क्षेत्र के विधायक स्वयं कदमताल करते नजर आ रहे हैं। सोमवार को पांडवेश्वर विधानसभा के खोट्टाडीही कोलियरी में ‘उन्नयन पांचाली’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पांडवेश्वर के विधायक एवं पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के साथ बड़ी संख्या में तृणमूल नेता, कार्यकर्ता और महिला टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। चूंकि सोमवार, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती थी, इसलिए विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा की पिछले 15 वर्षों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य के आम लोगों को सीधा लाभ मिला है। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ है। मुख्यमंत्री के उन्नयन की आंच पांडवेश्वर तक भी पूरी तरह पहुंची है। उन्होंने आगे कहा की आज का पांडवेश्वर पहले जैसा नहीं रहा। यहां स्वच्छ सड़कें, पेयजल की सुविधा, निकासी नाला, स्ट्रीट लाइट और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक उन्नयन हुआ है। राज्य सरकार की कन्याश्री, रूपश्री, शिक्षाश्री और स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं से हर घर के बच्चे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं। महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से गृहिणियां स्वावलंबी बनी हैं, यही कारण है कि आज महिला तृणमूल कार्यकर्ता पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं। अंत में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में ‘उन्नयन पांचाली’ अभियान के जरिए तृणमूल कांग्रेस भाजपा को परास्त करेगी और विकास की यह यात्रा और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *