
रानीगंज। रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ फांड़ी इलाके में धड़ल्ले से कोयला तस्करी चल रही है। यहां की पुलिस बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर या तो उनसे पैसे वसूली तो करती है या फिर उनका चालान काटती है परंतु अवैध कोयला लदे वाहनों से सांठ गांठ के कारण उन्हें अक्सर छोड़ देती है। कोयला लदे वाहनों को सीआईएसएफ की टीम की तत्परता से पकड़ा जाता है। इसी क्रम में शनिवार की रात कुनुस्तोड़िया एरिया की सीआईएसएफ की टीम ने शीतलपुर यूनिट के सीआईएसएफ कमांडेंट राहुल यादव के नेतृत्व में मुस्तैदी दिखाते हुए रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ फांड़ी अंतर्गत मंगलपुर मोड़ के पास एक अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा। जिस पर लगभग 35 टन कोयला लोड था।सीआईएसएफ ने अवैध कोयला लदे ट्रक को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस में जमा कर दिया। इस बात की जानकारी सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने दी। इस विषय पर पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु नहीं हो पाई।
