
अभिषेक बनर्जी की सभा से भाजपा को करारा झटका, दो बड़े नेता समर्थकों संग टीएमसी में शामिल
बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 की आहट के साथ ही जंगलमहल की राजनीति में नई करवट आती दिख रही है। शनिवार को बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की जनसभा ने सियासी समीकरणों को झकझोर दिया, जब भाजपा के दो प्रमुख चेहरे अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
सभा के दौरान पार्टी में शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा की सभी 12 विधानसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ ‘12-0’ का चुनावी नारा दिया।
2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में गए पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कालीपद राय ने एक बार फिर तृणमूल का दामन थाम लिया, जबकि बांकुड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के निर्दल पार्षद दिलीप अग्रवाल भी टीएमसी परिवार में शामिल हो गए।
राजनीतिक गलियारों में इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि कालीपद राय की “घर वापसी” जंगलमहल में भाजपा के संगठनात्मक संतुलन को कमजोर कर सकती है और टीएमसी को निर्णायक बढ़त दिला सकती है।
जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,
“कोई भी भद्र, शिक्षित और सभ्य व्यक्ति भाजपा के साथ नहीं रह सकता।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तृणमूल इस बार जंगलमहल में अपनी पुरानी राजनीतिक पकड़ दोबारा स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में बांकुड़ा जिले की 12 विधानसभा सीटों में से 7 पर भाजपा और 5 पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में ‘आबार जीतबे बांग्ला’ अभियान के तहत आयोजित यह जनसभा जिले में चुनावी माहौल को निर्णायक मोड़ देती नजर आ रही है।
