
गंगासागर में तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन ।
कोलकाता । श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज गंगासागर के अवसर पर रविवार, 11 जनवरी को सत्संग भवन, कोलकाता पधार रहे हैं । कोलकाता प्रवास में सत्संग भवन में शिष्यों को दीक्षा, धर्मसभा एवम् धार्मिक कार्यक्रमों मे श्रद्धालु भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे । धर्मानुरागी, समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रेमचन्द्र झा, पुरी गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद राठी, विनय दुबे, निभा प्रकाश, देवाशीष गोस्वामी, पिंकी गोस्वामी, महेश आचार्य, राजकुमार मुंधड़ा, मालचंद चांडक, धनेश रांधड़, गोकरण शोरेवाल, अशोक कंदोई, सत्यनारायण बाहेती, मनोज सरावगी, नीलम झा, उषा गुप्ता ने श्रद्धालु भक्तों से धार्मिक आयोजनों में उपस्थित रह कर समारोह को सफल बनाने का निवेदन किया । समाजसेवी मूलचंद राठी ने कहा गौसंवर्धन, गोसंरक्षण के प्रति शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी का मार्गदर्शन प्रेरणादायी है । शंकराचार्य जी की उपस्थिति से गंगासागर में तीर्थयात्रियों को सनातन वैदिक हिन्दू धर्म, आस्था – भक्ति, संस्कृति का मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य है । पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।
