
कोलकाता, 10 जनवरी 2026। गंगासागर मेला 2026 को देखते हुए पूर्वी रेलवे के महानिरीक्षक एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी) श्री अमिया नंदन सिन्हा ने आज सियालदह रेलवे स्टेशन का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया। लक्षद्वीप जाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ प्रबंधन के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान श्री सिन्हा ने सुरक्षा बलों की तैनाती और निगरानी तंत्र का जायजा लिया। सियालदह पर 54 अधिकारी और 340 आरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं, जो जीआरपी व राज्य पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करेंगे। स्टेशन परिसर में 24×7 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें संवेदनशील स्थानों पर 28 अतिरिक्त कैमरे शामिल हैं। चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) और यात्रियों के स्टैगरड मूवमेंट प्रोटोकॉल से भीड़भाड़ रोकने व सुगम प्रवाह सुनिश्चित किया जाएगा।

परिचालन तैयारियों में रात्रिकालीन ईएमयू मेला स्पेशल ट्रेनों पर आरपीएफ एस्कॉर्ट, 126 स्पेशल ट्रेनें, कुत्ते दस्ते (स्निफर व विस्फोटक पहचान इकाई) और प्लेटफॉर्म 15-16 को मेला ट्रेनों के लिए आरक्षित करने पर जोर दिया गया। यात्रियों के लिए ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क, होल्डिंग एरिया, 24×7 मेडिकल बूथ सक्रिय हैं।
