विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने लगभग 59 लाख रुपये की लागत से लाउदोहा–बालिजुरी–बनग्राम बाइपास सड़क के मरम्मत एवं निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देते हुए विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने लगभग 59 लाख रुपये की लागत से लाउदोहा–बालिजुरी–बनग्राम बाइपास सड़क के मरम्मत एवं निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगातार और भारी वर्षा के कारण पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस दौरान विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने क्षेत्रवासियों से वादा किया था कि विधानसभा क्षेत्र की हर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। उसी वादे के अनुरूप अब पांडवेश्वर विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सड़क मरम्मत का काम तेज़ी से चल रहा है। भारी बारिश के चलते विशेष रूप से बनग्राम–लाउदोहा ग्राम बाइपास सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए इस सड़क के कार्य को प्राथमिकता दी गई।
इस अवसर पर विधायक के साथ जिला परिषद के कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, चुमकी मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा की पांडवेश्वर में कुत्साओं की नहीं, विकास की राजनीति होती है। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र की हर सड़क का मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। हमारा मूल मंत्र है,विकास में पांडवेश्वर आगे, पांडवेश्वर सबसे आगे। स्थानीय निवासियों ने सड़क कार्य शुरू होने पर संतोष जताया और विधायक का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से पांडवेश्वर में बुनियादी सुविधाओं को लेकर नई उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *