आसनसोल के बराकर में DJ बजाने को लेकर दो गुटों के बीच भीषण झड़प,इलाके तनाव

आसनसोल। आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर पुलिस फाड़ी के मनबेड़िया इलाके में रविवार रात करीब दस बजे डीजे संगीत को लेकर दो गुटों के बीच भीषण झड़प हो गई। इस हिंसक टकराव में कई लोग घायल हो गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वही घटना की सूचना मिलते ही कुल्टी थाना की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन सोमवार सुबह 8 बजे तक भी इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मनबेड़िया शिव मंदिर से सटे बालुंकर इलाके में क्षेत्र के ही दो गुटों द्वारा पिकनिक का आयोजन किया गया था। इसी दौरान DJ बजाने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते पिकनिक स्थल से निकलकर आसपास की बस्ती तक फैल गया। रात के अंधेरे में हालात और बिगड़ गए, जब दोनों गुटों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। इससे इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। हालात बिगड़ते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर निगरानी जारी है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *