
कोलकाता। बड़तल्ला स्ट्रीट श्री श्याम सरकार मंडल द्वारा आयोजित भजन संध्या के साथ चतुर्थ निशान शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बड़ाबाजार स्थित जमुना भवन से प्रारंभ होकर बड़ाबाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए आलमबाजार स्थित श्याम मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने निशान चढ़ाया।

शोभायात्रा में सैकड़ों भक्त हाथों में निशान थामे बाबा श्याम के जयकारों के साथ झूमते-गाते आगे बढ़े। भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा से भाग लिया। विशेष अतिथि के रूप में सूरजगढ़ धाम से श्री हजारी लाल जी इंदौरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शिव कुमार राजपुरिया ने कुशलतापूर्वक किया।

मुख्य योगदानकर्ताओं में राजेश छापरिया, संजय कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजू सिंह और सूरज सोनकर का नाम प्रमुख रहा। इसके अलावा पंकज सोनकर, तारकनाथ गुप्ता, हरि नारायण दुबे, अनिल लखोठिया, आशु तिवारी सहित सैकड़ों भक्तवृंद ने शिरकत की। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर भक्ति भावना को और प्रज्वलित करने वाला साबित हुआ।
