
दुर्गापुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कांकसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को आग्नेयास्त्र और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम दुर्गापुर के पानागढ़ इलाके के दार्जिलिंग मोड़ में की गई, इस करवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक युवक आग्नेयास्त्र लेकर संदिग्ध रूप से इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही कांकसा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और युवक को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और एक राउंड कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान दीपू बाउरी (19) के रूप में हुई है। हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर कांकसा थाना ले जाया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक किस उद्देश्य से आग्नेयास्त्र लेकर घूम रहा था। यह भी जांच की जा रही है कि उसके पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ तो नहीं है या वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। युवक के आपराधिक रिकॉर्ड और संपर्कों की भी गहन जांच की जा रही है। वही आरोपी को कांकसा थाना पुलिस ने आज दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया। पुलिस की ओर से रिमांड की मांग किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना के बाद पानागढ़ सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
