
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज ने हुगली जिले के दानकुनी चंडीतल्ला विधानसभा मे आयोजित
एआईएमआईएम की सभा के दौरान आरएसएस के ऊपर जमकर हमला बोला है, उन्होंने आरएसएस को नाजायज बताया है साथ मे बंगाल मे आरएसएस के 25 हजार से ऊपर कार्यालय होने का भी दावा किया है, दानिश के बयान के पीछे आखिरकार क्या इसारा है, इसका खुलासा हालांकि दानिश ने नही किया पर उनके द्वारा दिए गए बयानों ने बंगाल मे आरएसएस की मजबूती को जरूर दर्शाने का कार्य किया है, जो मजबूती बंगाल मे 2026 मे होने वाली विधानसभा चुनाव मे अपनी अहम् भूमिका जरूर दिखा सक्ति है, ऐसे मे एआईएमआईएम भी बंगाल मे अपनी जड़ें मजबूत करने की जद्दो जहद मे लगी है और लगातार राज्य के ब्लॉक स्तर पर सभाएँ कर अपनी पार्टी को विस्तार कर रही है, ठीक उसी तरह जैसे 2021 के विधानसभा चुनाव मे पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने किया था और अब तृणमूल से निष्कासित विधायक हुमायु कबीर कर रहे हैं और अपनी नवनिर्मित पार्टी जनता उन्नयन पार्टी को बंगाल के इतिहास मे एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं, वह अध्याय जो बंगाल 2026 के विधानसभा चुनाव मे किंगमेकर बनकर साबित हो सकता है
