
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से नए साल के पहले दिन उन लोगों को एक उपहार दिया गया जिनमें मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या खो गए थे। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से फिरे पावा नाम से एक परियोजना चलाई जाती है इसके तहत जिन लोगों के मोबाइल या तो चोरी हो गए हैं या खो गए हैं। वह जब शिकायत दर्ज करते हैं तो उनके मोबाइलों को ढूंढने का प्रयास किया जाता है। जब वह मोबाइल मिल जाते हैं तो उन्हें उनके असली मालिकों को दे दिया जाता है। आज ऐसा ही एक कार्यक्रम आसनसोल साउथ थाने में किया गया। यहां आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में लगभग 55 मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए। इस मौके पर आसनसोल साउथ थाना के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कौशिक कुंडू ने कहा कि नए साल के पहले दिन जिन लोगों के मोबाइल खो गए हैं। उनको वापस देकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी के मोबाइल खो जाते हैं तो उन्हें तुरंत पुलिस में शिकायत करने की जरूरत होती है। ताकि पुलिस तुरंत मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाकर ढूंढने का प्रयास शुरू कर दे। वहीं आज मोबाइल वापस पाने वाले लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने आसनसोल साउथ थाना प्रभारी सहित इस थाने के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जिनके सम्मिलित प्रयास की वजह से उन्हें उनका मोबाइल वापस मिला। इन लोगों ने बताया कि नए साल के पहले दिन इससे अच्छा उपहार और कोई दूसरा हो ही नहीं सकता।
