
जामुड़िया। नए साल की पूर्वसंध्या पर एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया गाँव के पास रात करीब 11 बजे नेशनल हाइवे-60 पर हुई। पीड़ित की पहचान कुनुस्तोड़िया गाँव के 22 वर्षीय सुब्रत मंडल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुब्रत खाना लेकर घर लौट रहे थे कि एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के सटीक कारणों की अभी जांच चल रही है।वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोर्स्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
इस घटना के विरोध में गुरुवार को स्थानीय निवासी सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने एनएच 60 को ब्लॉक करके स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। पुलिस के मौके पर पहुंचने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही भीड़ ने रास्ता खाली किया।
