सियालदह-बारासात सेक्शन में विशेष टिकट चेकिंग: 282 बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई, 1.06 लाख का जुर्माना

 

कोलकाता, 28 दिसंबर 2025: टिकट खरीदने की जागरूकता बढ़ाने और यात्रियों को सुगम-अनुशासित यात्रा देने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल ने सियालदह-बारासात खंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। सियालदह के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में 282 बिना टिकट या अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया।

इसके अलावा 94 मामलों में बिना बुकिंग के सामान और 33 मामलों में थूकने की शिकायतें दर्ज हुईं। कुल 409 उल्लंघनों पर 1,05,590 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान का मकसद यात्रियों को वैध टिकट के महत्व और रेल नियमों का पालन सिखाना था।

मंडल ने अपील की है कि सभी यात्री उचित टिकट लें और अनुशासित यात्रा वातावरण बनाने में सहयोग करें। ऐसे अभियान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *