दुर्गापुर के मेन गेट अब अवैध बालू कारोबारी का बना सुरक्षित ठिकाना

दुर्गापुर। दुर्गापुर के मेन गेट और कादा रोड इलाके में इन दिनों अवैध बालू कारोबारी का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। यहां से बालू कारोबारी का खुलेआम चल रहा है अवैध कारोबार वह भी दिन के उजाले में,गोपाल मठ से मेन गेट जाने के क्रम में कांटा घरों के पीछे बालू का स्टॉक किया जा रहा है और यहां से बड़े वाहनों में बालू भरकर बाहर भेजा जा रहा है और कुछ तस्वीरे कादा रोड केमैन कॉलोनी से आ रही है जो की रोड के ऊपर खुलेआम बालू का स्टॉक किया गया है। पर प्रशासन की नजर इन लोगों पर नहीं पड़ रही है इसलिए बालू कारोबारी का यह इलाका सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। और यह अपनाा कारोबार,वही इस संदर्भ में भूमि रक्षा कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि 34/13 वार्ड में अवैध तरीका से बालू का स्टॉक किया जा रहा है और वहां के वार्ड के काउंसलर को पता नहीं है। उन्होंने विरोधी दल के विधायक से भी सवाल किया की भाजपा के द्वारा विभिन्न तरह का कार्यक्रम इन इलाका म मे किया जा रहा है उसे वार्ड में पर अवैध बालू को लेकर विरोध नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि क्या वहां से बालू का रुपए विधायक को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इलाके में यह अवैध बालू का कारोबार बंद नहीं होगा तो फिर से हम लोग आंदोलन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *