सियालदह डीआरएम ने काकद्वीप-नामखाना का निरीक्षण कर आगामी गंगासागर मेला 2026 की तैयारियां का जायजा लिया

कोलकाता, 17 दिसंबर 2025 ! गंगासागर मेला प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल के गंगासागर में आयोजित होने वाला एक प्रमुख धार्मिक मेला है। यह भारत के सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक है, जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्री राजीव सक्सेना, मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), सियालदह ने आज (17.12.2025) काकद्वीप एवं नामखाना रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर गंगासागर मेला 2026 की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सियालदह मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान श्री राजीव सक्सेना ने गंगासागर मेला के श्रद्धालुओं के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जिसमें “मे आई हेल्प यू” काउंटरों की कार्यप्रणाली, बुकिंग काउंटर, यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम), तथा यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित व्यवस्थाएँ शामिल थीं। उन्होंने मेला अवधि के दौरान चलाए जाने वाले अतिरिक्त ईएमयू लोकल ट्रेनों के समय-सारिणी की भी समीक्षा की तथा मंडल अधिकारियों को श्रद्धालुओं को ट्रेनों में चढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने मेला अवधि के दौरान स्टेशन परिसर एवं उसके आसपास नियमित रूप से कचरा सफाई कराने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेशन क्षेत्रों में सीसीटीवी निगरानी के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी सतर्कता बरती जाए। यात्रियों को स्टेशन मार्ग दर्शाने वाले आधुनिक संकेतक बोर्डों के माध्यम से उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए तथा ट्रेनों का समयपालन सुनिश्चित किया जाए।

श्री सक्सेना ने गंगासागर मेला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई विशेष व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सियालदह एवं कोलकाता से अतिरिक्त ईएमयू लोकल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनका विवरण शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने सियालदह दक्षिण खंड के विभिन्न स्टेशनों, विशेषकर सियालदह, लक्ष्मीकांतपुर, काकद्वीप एवं नामखाना में की गई आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

लक्ष्मीकांतपुर, काकद्वीप एवं नामखाना रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के समन्वय से कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सियालदह मंडल द्वारा सियालदह, काकद्वीप एवं नामखाना स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में बुकिंग काउंटर, एम-यूटीएस तथा एटीवीएम चौबीसों घंटे चालू रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ-साथ सिविल डिफेंस, सियालदह मंडल के स्काउट्स एवं गाइड्स तथा सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के स्वयंसेवकों की भी तैनाती की गई है। काकद्वीप एवं नामखाना रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा इकाइयाँ भी कार्यरत हैं।

मंडल रेल प्रबंधक, सियालदह ने उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों को मेला अवधि के दौरान अधिक सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए, ताकि ट्रेन संचालन सुचारु, सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *