
आसनसोल। राज्य के जाने-माने समाजसेवी, मैथन एलॉयज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष अग्रवाला द्वारा देश–विदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 8 दिसंबर 2025 को कंपनी के कल्याणेश्वरी स्थित परिसर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस. पोन्नाबालम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि एडीएम (पश्चिम बर्दवान) सुभाषिनी आई. गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहेंगी।
सुभाष अग्रवाला ने बताया कि सम्मानित होने वाले खिलाड़ी मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सर किए गए हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी खेल प्रतिभाओं को अवसर देने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
