चितरंजन (संवाददाता): सालनपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी के आरोप लगते रहे हैं।
सालनपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर चौकी की पहल पर रविवार को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर रैली निकाला गया. रैली रूपनारायणपुर चौकी से शुरू होकर डाबरमोर पर समाप्त हुआ। रैली में सलानपुर पुलिस के आईसी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी मंजीत धारा, रंजीत सरकार, समाजसेवी भोला सिंह, पंचायत सदस्य, मुखिया, उपप्रमुख समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।सलानपुर थाने के प्रभारी अमित हाटी ने कहा, ”समाज को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए नशे से मुक्ति बहुत जरूरी है.” खासकर उन क्षेत्रों में जहां नसेली पदार्थ की बिक्री होती है, इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
वहीं, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजनभंजन मंडल के नेतृत्व में रविवार को बाराबनी थाने में जागरूकता अभियान चलाया गया.
बाराबनी फुटबॉल मैदान से शुरू हुई रैली बाराबनी थाने पर समाप्त हुई.यहां क्षेत्र के लोगों के साथ नशा विरोधी दिवस भी मनाया जाता है.