
कोलकाता । हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, हरे – हरे … भक्तिमय वातावरण में परम श्रद्धेय भाईश्री रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल द्वारा बड़ा पार्क, काकुड़गाछी में श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर पधारे अनन्तश्री विभूषित रासबिहारी दास काठिया बाबा महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कथा का शुभारम्भ किया ।

धर्मानुरागी समाजसेवी अशोक – अम्बिका बाजोरिया, नरेन्द्र – वीणा, सुरेन्द्र – अंजू अग्रवाल, बनवारीलाल सोती, महावीर प्रसाद अग्रवाल, संदीप गर्ग एवम् पोथी यजमानों ने सपरिवार व्यास पीठ का पूजन किया । भाईश्री ने कहा मंगलाचरण में श्रीकृष्ण के दिव्य स्वरूप की वंदना की गई है । भाईश्री रमेश भाई ओझा ने श्रद्धालु भक्तों को भाव – विभोर करते हुए कहा हरि अनन्त, हरि कथा अनन्ता । भाईश्री ने कहा मानव जीवन एवम् सांसारिक सुख के साधन, सम्पत्ति, सब कुछ ईश्वर द्वारा प्रदत्त है । मानव शरीर मोह – माया है, भगवान के नाम का स्मरण करना, श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करना भक्ति, आत्म – शुद्धि का सरल साधन है । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल की 110 वर्षों की सेवा यात्रा के संदर्भ में श्रद्धालु भक्तों को राष्ट्र एवम् समाज के हित में सेवा – परोपकार करने की प्रेरणा दी । कोरोना संक्रमण के समय से कई वर्ष बाद भाईश्री की कोलकाता में प्रथम कथा है ।

श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया श्रीमद्भागवत कथास्थल पर विद्वान पण्डितजन प्रतिदिन प्रातः से पूजन – धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कर रहे हैं । अनेक धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग है । सामूहिक आरती में बाजोरिया परिवार, नरेन्द्र एवं सुरेन्द्र अग्रवाल परिवार, बनवारीलाल सोती, विश्वनाथ सेकसरिया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, बलदेव केडिया, के के सिंघानिया, अनील चौधरी, प्रवीण मित्तल एवम् सभी पोथी यजमान तथा श्रद्धालु भक्त शामिल हुए ।

