
रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली द्वारा आयोजित एसएपीएल (SAPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां सीजन शानदार तरीके से संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में अरोमा लायन्स टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेक्स्टजेन टरफ को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। विजेता टीम के कप्तान सौरभ पातेसरिया ने बताया कि टीम की जीत में 12 वर्षीय खिलाड़ी विहान भालोटीया का योगदान बेहद अहम रहा।

संस्था के पदाधिकारी कमलनयन झुनझुनवाला ने जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया—अरोमा लायन्स, ऑर्किड ओरियन, पद्मिनी, श्री कृष्णा वॉरियर्स, रॉयल केयर और श्री गोपाल एकादश। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स असेंबली बच्चों में खेल भावना और अनुशासन विकसित करने के उद्देश्य से नियमित रूप से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है।टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष सौरभ खेतान, महासचिव जयप्रकाश मुरारका, अनीश पोद्दार, मनोज शर्मा, सतीश बगड़िया, दीपक जालान, पवन केजरीवाल, बंटी चौधरी और सरवन कनोडिया सहित कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, साथ ही आतिशबाजी और संगीत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। संस्था के अध्यक्ष सौरभ खेतान ने कहा कि हर पर्व व अवसर पर क्लब द्वारा महानगरों की तर्ज पर भव्य कार्यक्रम किए जाते हैं।
