रानीगंज (संवाददाता) रेल प्रशासन की ओर से रानीगंज चीनकोटी मोर मेला मैदान से सब्जी विक्रेताओ को शनिवार तक खाली करने का नोटिस जारी की गई थी उसके खिलाफ में आज सुबह से ही सीपीएम लोकल कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरे हटिया बाजार के अंदर माकपा के सदस्यगण सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन देते रहे कि ऐसा नहीं होने देंगे। लगभग 2 घंटे तक माकपा के सदस्य यहां नारेबाजी करते रहे और स्टेशन रोड बस स्टैंड के बाद रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रूनू दत्ता ने कहा कि यहां के हाट बाजार में व्यवसाय कर रहे सब्जी विक्रेताओं को रेलवे का अधिकार नहीं है उसे हटाने की। इस मैदान में जो सब्जी विक्रेता सब्जी बेच रहे हैं उनके लिए नगर निगम ने योजना के तहत यहां बसाया था उसके लिए नगर निगम की तरफ से सभी इंतजाम भी किया गया था । बिजली, पानी का प्रबंध किया गया था हजारों लोगों का रोजी रोटी यहां से चलती है जब तक पूर्णवासन की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक यहां के सब्जी विक्रेता कहीं नहीं जाएंगे। माकपा नेता उमाशंकर ने कहा कि रेलवे ने किस रूप से चीनकोटी अर्थात बर्न स्टैंडर्ड कंपनी को अपने अधीन लिया है या खरीदा है यह सार्वजनिक करें क्योंकि गलत तरीके से रेलवे इस इलाके का जमीन अपना कब्जा में लेना चाह रही है। यहां कार्यरत जो कर्मी श्रमिक बर्न्स कंपनी के अंदर थे उनका बकाया राशि दे। उन्हें। पूरनवासन दें। इस इलाका से हजारों लोग रोजी-रोटी कमा रहे हैं। सभी बेकार हो जाएंगे। इस जुलूस मैं माकपा के वरिष्ठ नेता कलोल घोष प्रमुख भी अपना विचार रखें और सभी ने कहा के मानवीय दृष्टिकोण से भी ऐसा नहीं होनी चाहिए। सब्जी विक्रेताओं को गुस्सा भी था कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई भी तरह का सहयोग के लिए सामने अब तक नहीं आए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक आज यहां योजना के तहत हाट बाजार को खाली करवानी थी लेकिन कुछ विशेष कारण से आज यह कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि
रेलवे प्रशासन की ओर से शुक्रवार के दिन सुबह चीनकोठी रानीगंज मेला मैदान के सब्जी विक्रेताओं को मौखिक सूचना दी गई थी इस सूचना के बाद से यहां के करीब 150 सब्जी विक्रेताओं मे हड़कंप मच गई है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक रेलवे पुलिस एवं अधिकारी एकाएक सब्जी मंडी में घूम घम कर यह कहते हुए चले गए कि कल तक खाली कर दें । ये रेलवे का जमीन है। कल से कार्रवाई शुरू की जाएगी। कोरोना महामारी के समय यहां पुराने सब्जी बाजार से विक्रेताओं को यहां लाकर बसाया गया था।