
जीएम के नेतृत्व में हुई पदयात्रा,सभी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ ली
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के नेतृत्व में क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों व जेसीसी, कल्याण मंडल व संरक्षा समिति के सदस्यों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस मौक़े पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक श्री घोष ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन अनुकरणीय है और हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को एकसूत्र में पिरोने का काम करने की दिशा में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। वहीं, महाप्रबंधक (संचालन) श्री अमित कुमार सिन्हा ने भी सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद सभी ने ‘पदयात्रा’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय एकता के संदेश को जनमानस तक पहुँचाने का काम किया। यह भी उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह भी मनाया जा रहा है; अतः सभी को इन विशिष्ट अवसर पर सतर्क और जागरूक रहकर अपना कार्य पारदर्शी तरीक़े से करते हुए कंपनी को नयी ऊँचाइयों पर पहुँचाने हेतु प्रयास करने का संकल्प लेने को प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित सभी के प्रति क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
