
– विधायक गोपाल शर्मा ने किया चार वार्डों में विकास कार्यों का शुभारंभ
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस के चार वार्डों में करीब 85 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की गई। टीएन मिश्र मार्ग स्थित संतोषेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित समारोह के दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने नारियल फोड़कर कार्यों का शुभारंभ किया। नवीन कार्यों में वार्ड 52 के संतोष नगर में 30 लाख रुपए से सामुदायिक भवन का निर्माण, वार्ड 51 के राम नगर मोक्षधाम का 25 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार, वार्ड 38 के धापू देवी छाजूराम जाट रा. उ. मा. विद्यालय में 20 लाख रुपए की लागत से नवीन कक्षा-कक्षों एवं प्रयोगशाला का निर्माण और वार्ड 36 के बड़ोदिया बस्ती स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से नए कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दूरदर्शी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील सरकार के प्रेरक नेतृत्व में राजस्थान विकास की रफ्तार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। शर्मा ने कहा कि सिविल लाइंस क्षेत्र का चहुंमुखी एवं सर्वस्पर्शी विकास प्राथमिकता है। प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली, पार्क और सार्वजनिक सुविधाओं का निरंतर विस्तार एवं विकास किया जा रहा है ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर जीवन सुविधाएं प्राप्त हो सकें। विधायक ने क्षेत्रवासियों को इन नए विकास कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि नागरिकों के सुझाव एवं सहभागिता से ही यह विकास यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
वहीं, पार्षद चेयरमैन पूनम शर्मा ने कहा कि यह पहल विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइंस को स्मार्ट, सुंदर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। वार्ड अध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा ने विधायक शर्मा और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद चेयरमैन राजेश कुमावत, मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह सोलंकी, विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, गंगाराम चांदना, शंभूदयाल मीणा, घनश्याम माहेश्वरी, भगवान सहाय गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
