कोलकाता । इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोलकाता पुलिस के समन को एक बार फिर भाजपा की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने दरकिनार कर दिया है। उन्हें आज यानी शनिवार को कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था। अब कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इसके जवाब में नूपुर शर्मा ने एक ईमेल भेजा है जिसमें उन्होंने चार हफ्ते का समय मांगा है। इसके पहले गत 20 जून को नारकेलडांगा थाने में भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन तब भी उन्होंने ईमेल भेजकर चार हफ्ते का समय मांगा था।
दरअसल कोलकाता में नूपुर शर्मा के खिलाफ कम से कम 10 प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों ने बताया है कि हर एक प्राथमिकी के संबंध में उनसे पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस भेजने की तैयारी की है। दिल्ली स्थित उनके आवास पर कोलकाता पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया था। इसके जवाब में उन्होंने ईमेल भेजकर हाजिर होने में असमर्थता जाहिर की है। नूपुर ने अपने ईमेल में लिखा है कि फिलहाल वह देशभर में बने माहौल की वजह से अपनी जान को लेकर चिंतित हैं और ऐसे समय में उनका कहीं भी आना जाना खतरे से खाली नहीं है। इसीलिए वह चार हफ्ते का अतिरिक्त समय चाहती हैं।