
आसनसोल:शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित एथलेटिक्स मीट 2025 में मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाए।बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘ बंगाल में प्रतिभाओं की कतई कमी नहीं है।ज़र्रे – ज़र्रे में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं,लेकिन उनको मौका नहीं मिल पाता है।अगर उन्हें सही अवसर मिले तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं।’ उन्होंने आयोजक विवेक दास के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि, ‘ इस प्रयास को मैं सलाम करना चाहता हूं।भविष्य में भी इस तरह की कोशिशें होनी चाहिए।बच्चों को मोबाइल से दूर करके मैदान तक पहुंचना आज की तारीख में बहुत बड़ी चुनौती है।’
ज्ञात हो कि इस एथलेटिक्स मीट में एक सौ से भी ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी ने प्रतियोगिताओं में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया।इस आयोजन में एपीआरसी एसीसी,आसनसोल रेफरीज एसोसिएशन,आसनसोल सबडिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।इस मौक पर संजय सिन्हा के साथ उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,ह्यूमन राइट्स संगठन के पदाधिकारी कौशिक रॉय चौधरी,मनोज मिश्रा, दीपक मित्रा, यासमीन सुल्ताना,सतबीर सिंह,चंदन कुंडू ,असलम जमील आदि।अतिथियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।लगभग पांच घंटे तक चले इस चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा।
