रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज कुमरबाजार चीनकोठी मोड मैदान में अस्थाई सब्जी विक्रेताओ को कल शनिवार तक खाली करने का नोटिस जारी की गई है इस सूचना के बाद से यहां के करीब 150 सब्जी विक्रेताओं मे हड़कंप मच गई है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक रेलवे पुलिस एवं अधिकारी एकाएक सब्जी मंडी में घूम घम कर यह कहते हुए चले गए कि कल तक खाली कर दें यह रेलवे का जमीन है। कल से कार्रवाई शुरू की जाएगी।
कोरोना महामारी के समय लगभग 2 वर्ष पहले रानीगंज हाट बाजार के सब्जी विक्रेताओं को यहां लाकर प्रशासन ने बैठाया था। अनेकों सब्जी विक्रेता अपने पुराने हाट बाजार मंडी में तो चले गए लेकिन करीब 150 सब्जी विक्रेता की दुकान है। सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ फल, मछली , चिकन, चाय पानी आदि की भी दुकानें यहां स्थापित हो गई है। सब्जी विक्रेता भोला जैस्वाल, श्याम बाबू ,शमा रावत, प्रदीप गोराई , जैसे सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हम लोगों को यहां डीएम एवं नगर निगम के आदेश अनुसार यहां पर सब्जी दुकान लगाने को कहा गया इसके लिए निगम की ओर से शेड, रास्ता घाट, बिजली, पानी की व्यवस्था की गई। जब तक हम लोगों को निगम के ओर से यहां से हटने की सूचना नहीं दी जाएगी या कोई विकल्प व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक हम लोग इस जगह से जाने वाले नहीं हैं ।हम लोगों का पूरा परिवार इसी मंडी पर आश्रित है। ग्राहकों को भी यहां से लाभ मिलती है। जन सुविधा के लिए इस हटिया को बसाया गया था।आज बेरहमी से उजाड़ने की बात की जा रही है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बर्न्स स्टैंडर्ड कंपनी के बंद होने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रक्रिया के मुताबिक चीनकोटी एवं बर्न्स कंपनी के तमाम जमीन पर रेलवे का अधिकार है। इसी नियम के तहत रेलवे अपने जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है।
नगर निगम के एमआईसी एवं वर्तमान बोरो प्रभारी रानीगंज दिव्येंदु भगत ने कहां की रेलवे की ओर से चीनकोटी मेला मैदान में लगने वाली हाट बाजार को हटाने के लिए कोई भी नोटिस अथवा सूचना नहीं दी गई है इसलिए हम लोग इस विषय पर कुछ भी बोलने से असमर्थ हैं यहां की समस्या की सूचना हम लोगों ने निगम के मेयर को दी है।