आसनसोल। आसनसोल शिल्पांचल विशिष्ट समाजसेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह ली क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद ने आगामी 25 अक्टूबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय आस्था के महा पवित्र त्यौहार श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत को लेकर एक ऐतिहासिक संकल्प लिया था, जिसको देखते हुए इलाके के जो माताएं अपनी आर्थिक स्थिति के कारण छठ पूजा करने में सक्षम नहीं है। उन्हें छठ पूजा में युक्त होने वाले सभी 31सामग्री को उन लोगों तक पहुंचाने का कार्य आसनसोल शिल्पांचल के 9 विधानसभा बराकर से पानागढ़ के इलाकों में किया जाएगा। धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने इसी संकल्प सूत्र को कार्यान्वित करते हुए 21 अक्टूबर 2025 से रानीगंज, जामुरिया और पांडवेश्वर के विभिन्न इलाकों में अपने टीम के माध्यम से आर्थिक रूप से असक्षम लोगों तक पूजन में युक्त होने वाली 31 सामग्रियों का वितरण का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया है, इस क्रम में जिन जगहों पर छठ व्रत आयोजन होता है। वहां के क्लब के सदस्यों के माध्यम से सभी व्रतकारियों तक यह पूजन सामग्री पहुंचाने के लिए उन्होंने स्वयं अपने कमर को बहुत ही मजबूती के साथ कश लिया है और लगभग सभी माताएं, बहने जो आर्थिक तंगी के कारण पवित्र छठ पूजा को करने में कठिनाई हो रहा था। उन लोगों तक यह किट को पहुंचाकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया। जिन इलाकों में उनका आगमन हुआ। वहां के लोगों में वहां के माता एवं बहनों में बहुत उत्साह देखने को मिला जगह-जगह लोगों ने उनका अभिवादन एवं स्वागत किया। उनको पुष्प देकर सम्मानित किया गया और उनके भविष्य की मंगल कामना की गई एवं बहुत सा प्यार और आशीर्वाद दिया। यह आशीर्वाद और सम्मान पाकर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद बहुत भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि विगत 28 सालों से वह लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं और आपके आशीर्वाद और सम्मान के कारण मुझमें एक नई जोश ऊर्जा का संचार हुआ है। वह आने वाले समय में भी लोगों का इसी तरह सहयोग और सम्मान करते रहेंगे।