विश्व शांति दिवस और सुंदर लाल दुग्गड़ की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित


कोलकाता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर कोलकाता के नूतन बाजार स्थित कोलकाता लेमन मर्चेन्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में 21वाँ स्वेच्छा रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की विशेषता यह है कि हर वर्ष भिन्नःभिन्न थीमों पर शिविर आयोजित की जाती है, इस क्रम में इस वर्ष संस्था के अध्यक्ष व संजोयक मनोज सिंह पराशर ने विश्व शांति दिवस को चुना। पराशर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आज पूरी दुनिया तनाव और संघर्षों के दौर से गुजर रही है। कई देशों में विश्व युद्ध जैसी परिस्थितियाँ बनी हुई है। युद्ध से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं होता है अपितु केवल विनाश, अशांति और निर्दोष लोगों की हत्या होती है। अत: देश में शान्ति के अपील के साथ ही समाज को नई राह दिखाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी व स्व. सुंदरलाल दुग्गड़ की याद में यह शिविर आयोजित किया गया।

इस वृहत्त कर्मकांड के तहत ब्लड कैंप का उद्घाटन मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल ने किया। जबकि शिविर का उद्घाटन विशिष्ट समाजसेवी पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ सत्यनारायण तिवारी के गीतों से हुआ। रक्तदान के साथ ही यहां मेगा हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था की गयी थी। जिसमें लोगों को लिए ईसीजी, शुगर जांच, चश्मा वितरण की निःशुक्ल व्यवस्था थी। रक्तदान शिविर में सैकड़ों रक्तदानाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्री विशुद्धानन्द हास्पिटल जबकि ब्लड बैंक की कमान मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हास्पिटल ने संभाला था।

इस मौके पर जगमोहन बागला, नंदकिशोर लाखोटिया, कुम्हार सभा पुस्तकायल के महावीर बजाज, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद राजेश सिन्हा, दुर्गा ब्यास, हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय चौबे, तिनकोड़ी दत्ता, विप्र फाउंडेशन के सचिव राज कुमार व्यास, जे पी सिंह, चांद रतन लखानी, विकास साराफ, कृष्ण प्रताप सिंह, महेंद्र अग्रवाल, मानव जायसवाल, डीसी2 नुरूल अफसर,कोलकाता पुलिस के अतरिक्त कमिश्नर आशीष दास, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर विमान दे,पोस्ता थाना के प्रभारी,जनित मिद्या, संदीप गर्ग,महेंद्र पुरोहित,अशोक झा, रबी ओझा,महेश मीमानी, पप्पु तिवारी, आशोक ओझा,पुरुषोतम तिवारी, सुजीत सिंह, राजीव जायसवाल, ममता सिंह, त्रिभुवन मिश्रा, श्रीधर पांडे, पवन फतेपुरिया, राजगिरी सिंह,मनोज पाण्डेय, कृष्णा सिंह, भरत सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन महावीर रावत व सचिदानंद पारीख एवं अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष मनोज पराशर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक भट्टाचार्य, बी.के सिंह, स्नेह कुमार सिंह, रामाशिष सिंह, जगदीश सिंह, निरंजन सिंह, देवेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार वर्मा व अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?