कोलकाता। दुर्गापूजा की भव्यता और सामाजिक संदेशों से जुड़ी थीम के लिए प्रसिद्ध मध्य कोलकाता का यंग बॉयज क्लब इस वर्ष अपनी स्थापना के 56वें वर्ष पर देशभक्ति की अनूठी झलक पेश कर रहा है। समिति ने इस बार “ऑपरेशन सिंदूर” थीम को चुना है, जिसके जरिए देश के वीर सैनिकों को सम्मान और नमन अर्पित किया गया है।
सेंट्रल एवेन्यू और तारा चंद दत्ता स्ट्रीट के ऐतिहासिक स्थल पर तैयार किया गया यह मंडप हजारों श्रद्धालुओं और दर्शकों को अपनी ओर खींचने को तैयार है। कलाकार देबशंकर महेश द्वारा डिज़ाइन की गई भव्य सजावट में सेना के टैंकों और मिसाइलों की जीवंत झलकियां प्रदर्शित की गई हैं। पंडाल का मुख्य आकर्षण महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रतिकृतियाँ हैं, जो भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका और शौर्य का प्रतीक बनकर सामने आई हैं।
मुख्य आयोजक राकेश सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और प्रेरित करने का अवसर है। इस वर्ष हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उन सैनिकों को नमन कर रहे हैं, जो साहस और बलिदान से मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। युवा अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि यह सजावट सिर्फ अलंकरण नहीं बल्कि वीरता और समर्पण की कथा है।
सह-आयोजक विनोद सिंह ने कहा कि समिति की कोशिश हमेशा थीम के माध्यम से अमिट छाप छोड़ने की रही है। इस वर्ष का संदेश, आगंतुकों के मन में गर्व और कृतज्ञता की भावना जगाने वाला है। इसी बीच, मूर्तिकार कुशध्वज बेरा की तैयार देवी प्रतिमा पारंपरिक शैली और आधुनिक सौंदर्य का संगम प्रस्तुत कर रही है।
देशभक्ति और सांस्कृतिक विरासत से ओतप्रोत यह मंडप इस वर्ष शहर के चर्चित आकर्षणों में से एक बनने जा रहा है।