उत्तर दिनाजपुर (संवाददाता) : श्रमिक हित विरोधी ‘श्रम संहिता’ को रद्द करने, बैंक कर्मचारियों के स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल कॉन्ट्रैक्चुअल बैंक एम्प्लॉइज यूनिटी फोरम (AIUTUC) का दूसरा राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन 21 सितंबर, रविवार को रायगंज कैरिटास हॉल में संपन्न हुआ। इसमें राज्य के विभिन्न बैंकों के संविदा कर्मचारी शामिल हुए।
वक्ताओं ने तुरंत ‘श्रम संहिता’ को रद्द करने की मांग की और कहा कि इस कानून के लागू होने से श्रमिकों के अधिकारों में गंभीर कटौती होगी। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय दर पर वेतन, स्थायीकरण और बैंक कर्मचारियों के लिए ‘बी’ और ‘सी’ जोन की जगह ‘ए’ जोन के समान वेतन देने की मांग की। साथ ही, बैंकों से कर्मचारियों की छंटनी रोकने की भी जोरदार अपील की गई।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे AIUTUC के उपाध्यक्ष कॉमरेड स्वपन घोष। इसके अलावा, AIUTUC और CBEUF के अन्य शीर्ष नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस सम्मेलन के माध्यम से बैंक कर्मचारियों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट और अडिग आंदोलन का आह्वान किया। उनका कहना है कि यह आंदोलन कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करेगा और उनकी मांगों को पूरा करने में सहायक होगा।