नई दिल्ली:’ भारत के ज़र्रे ज़र्रे में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं,जो देश और समाज का भी भला कर रही हैं।ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान और प्रोत्साहन मिलना चाहिए।’ये बातें मीडिया पर्सनैलिटी और जाने – माने सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा ने नई दिल्ली में कही।वह बतौर विशेष अतिथि नई दिल्ली के द्वारका स्थित होटल रेडिशन ब्लू के विशाल ऑडिटोरियम में आयोजित आइकंस ऑफ भारत अवार्ड्स समारोह में उपस्थित विभूतियों और प्रतिभाओं को संबोधित कर रहे थे।इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा ने आगे भावुक होकर कहा कि , इन विभूतियों को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड देकर मैं खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।अवॉर्ड कमेटी ने उन्हें चुनकर सामने लाने का काम किया है,जो अभूतपूर्व है।’
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) इरफान अहमद,वरिष्ठ समाजसेवी राजिक कुरैशी फारशीवाला और निखिल श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया तथा केंद्रीय सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी।मुख्य आयोजक रुचिका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से आई विभूतियां आइकंस ऑफ भारत अवॉर्ड से नवाजी गईं।इशिका ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा।अंतिम दौर में स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर एक ग्रुप डिस्कशन भी हुआ।देश के विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सकों ने कई तरह के लाभकारी टिप्स भी दिए।रुचिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही समारोह को विराम दिया गया।