राजभाषा (हिंदी) – 2025 के तहत हुई प्रतियोगिता
जामुड़िया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के नेतृत्व में राजभाषा (हिंदी) माह – 2025 उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र की बेलबाद कोलियरी में उप प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अयन चटर्जी की देखरेख में वहाँ कार्यरत कर्मियों के बीच हिंदी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने व उन्हें हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न भाषा-भाषी कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की।उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने शुभकामनाएँ दीं और उनसे आगे आकर हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने का आग्रह किया।