कोलकाता । इण्डियन पेंट एसोसिएशन की 62वीं वार्षिक साधारण सभा में अनुपम पेंट्स के चेयरमैन मनमोहन केडिया को सन 2025 – 2027 के लिये अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । सन 2024 – 2025 की ऑडिटर्स रिपोर्ट के पश्चात सन 2025-2027 के लिये अध्यक्ष मनमोहन केडिया एवम् उपाध्यक्ष विग्नेश मनोगरण को निर्वाचित किया गया । गवर्निंग बॉडी एवम् क्षेत्रीय पदाधिकारियों पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन आशीष माधोगढ़िया, पश्चिम क्षेत्र के चेयरमैन संदीप कोंकणे, उत्तर क्षेत्र के चेयरमैन अश्विन नागपाल, दक्षिण क्षेत्र के चेयरमैन वी एन दुबे सहित पदाधिकारियों का भी निर्वाचन किया गया । मनमोहन केडिया ने कहा पश्चिम बंगाल एवं भारत के क्षेत्रों में पेंट उद्योग के विकास के लिये टीमवर्क से संगठित प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर पेंट उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई, शुभकामना दी ।