जामुड़िया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के नेतृत्व में राजभाषा (हिंदी) माह – 2025 काफ़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान अन्य कार्यक्रमों के साथ अपने कर्मियों के लिए क्षेत्रीय कार्यालय सहित सभी इकाई कार्यालयों में भी हिंदी संबंधी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं ताकि इकाई स्तर तक हिंदी भाषा को लेकर जागरूकता और रुचि बढ़े। इस कड़ी में आज (08/09/2025 को) क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में मानव संसाधन प्रबंधक श्री अशोक कुमार की देखरेख में हिंदी वाचन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें इकाई के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कर्मियों को क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने शुभकामनाएँ दीं और कहा कि राजभाषा हिंदी को लेकर इसी प्रकार का उत्साह हमें साल भर बनाए रखना है। ग़ौरतलब है कि आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर इकाई कार्यालय के अधिकारियों व ग़ैर-अधिशासी कर्मियों के बीच एक समान उत्साह देखने को मिला।