पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र मे भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए विभिन्न सड़कों का विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सरकारी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। भारी बारिश में पांडवेश्वर रेलगेट से फूलबागान तक की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिस कारण लोगों को यहां आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.और क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से कई यात्रियों से भरी टोटो पलटने से लोगो रोष थी। जिसको देखते हुए उस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए आज विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित सभी सरकारी अधिकारियों के साथ निरीक्षण और चर्चा की गई। पांडवेश्वर ओवरब्रिज के नीचे एसी बस स्टैंड और सौंदर्यीकरण क्षेत्र की पहचान की गई। रेलवे की ओर से पांडवेश्वर प्रखंड सामुदायिक विकास अधिकारी बृष्टि हाजरा, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, इंजीनियर मनोज कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर, निर्माण कर्मी कीर्ति मुखर्जी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस संदर्भ में विधायक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों में ऐसा मानसून नहीं आया है। इसलिए पांडवेश्वर विधानसभा की विभिन्न सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रत्येक सड़क का काम बहुत जल्द शुरू होगा और कुछ सड़कों का काम पूरा हो चुका है। पांडवेश्वर रेलगेट से फूलबागान जंक्शन तक की सड़क शुरू में रेलवे एनओसी की कमी में फंसी हुई थी। आज रेलवे के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया और अगले कुछ दिनों में एनओसी मिलने पर बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा और आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा।