हावड़ा । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज के सानिध्य में सेठ बंशीधर जालान स्मृति मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारम्भ के अवसर पर मंगल कलश शोभायात्रा में श्रद्धालु भाव विभोर हो गये । संदीप पोद्दार, धीरेन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनूप तोदी, विनोद सुरेका, विजय सिंह, दीपक गुप्ता, राजेश डालमिया, राकेश ओझा, रितेश केजरीवाल, राकेश सिंघानिया, दिलीप कानोड़िया, दीपक नोपानी, अरुण गोयल, पंचानंद ओझा, संजय बुराकिया, राजू खरकिया एवम् श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने के महत्व पर कहा श्रीमद्भागवत कथा में सम्पूर्ण सनातन धर्म का वर्णन है । मानव जीवन में धर्म के अनुरूप सत्मार्ग पर चलने से आत्मीय सुख का अनुभव होता है । स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने कहा परस्पर सद्भावना, क्षमा सबसे बड़ा सद्गुण एवं धर्म का उद्देश्य है । उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को ईश्वर का स्मरण करते हुए धर्म के अनुरूप जीवनयापन करने की प्रेरणा दी । धर्मचंद अग्रवाल, विजय थरड, विजय अग्रवाल, भीकम चन्द झवर, महेश जाजोदिया, नेमीचंद खेतान, रतन लाल अग्रवाल, अरविंद सिंह, विजय सिंह, श्रीमान मालपानी, रमाकांत धानुका एवम् श्रद्धालु भक्त सक्रिय हैं ।