रानीगंज के बच्चों ने कोलकाता में मारी बाज़ी, हासिल की पहली पोज़ीशन
रानीगंज, 4 सितम्बर: कोलकाता में आयोजित मॉनसून कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में द मिशन स्कूल, राजाबांध रानीगंज के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता जगरती सिंह ताइक्वांडो अकादमी के तत्वावधान में और यूनाइटेड अमेचर ताइक्वांडो अकादमी ऑफ इंडिया के सहयोग से हुई। खास बात यह रही कि यह आयोजन दक्षिण कोरिया के विश्व प्रसिद्ध संस्थान कुकी वोन से मान्यता प्राप्त था। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 600 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया।
कोच अनिल कुमार साव ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा—
“रानीगंज जैसे छोटे शहर के बच्चों ने बड़े शहरों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।”
इस सफलता में प्रमुख रूप से जिन विद्यार्थियों ने पदक जीते, उनमें अबूबकर, इकरा वकील, अफसरा परवीन, समुद्दीन खान, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद आवान फ़िरदौस, नौशीन सबा, फ़ातिमा परवीन, वानिया अशफ़ाक़ और सौरव शामिल हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल ज्यूड विलियम ने कहा—”हमारे बच्चों की मेहनत, माता-पिता का सहयोग और कोच की बेहतरीन ट्रेनिंग ही इस सफलता की कुंजी है।”
चेयरमैन एडवोकेट अमानुल्लाह ने बताया—”2017 से हम स्कूल में ताइक्वांडो को बढ़ावा दे रहे हैं और आज हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर रानीगंज का नाम रोशन कर रहे हैं।”
स्थानीय जनता, अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि आगे चलकर ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे।