जामुड़िया। जामुड़िया के केंदा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति धूम धाम के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना किया जा रहा है।केंदा ग्वाला समाज की ओर से विगत आठ वर्षों से केंदा गांव में भगवती पूजा का आयोजन किया जाता है।रविवार से चार दिवसीय मां भगवती की पूजा अर्चना शुरू हो गया जो दशमी को घट विसर्जन के साथ संपन्न हो जाएगा।भगवती पूजा आयोजन समिति के विश्वनाथ गोप ने बताया कि शनिवार शाम को षष्ठी के दिन देवी का बोधन किया गया।वही रविवार सप्तमी के दिन स्थानीय तालाब से दोला में घट लाकर मां भगवती मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हो जाती है।वही सप्तमी के दिन चाल कुमडा की बलि दी जाती है।अष्टमी तथा नवमी पूजा के दौरान पाठा बलि दिया जाता है।वही नवमी के दिन प्रसाद रूपी खिचड़ी भोग भक्तों में वितरण किया जाता है।दशमी के दिन घट का विसर्जन किया जाता है।उन्होंने बताया कि घट विसर्जन के कुछ दिनों बाद मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन होता है।वही इसी बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पुरुलिया जिला का प्रसिद्ध छांव नाच का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।भगवती पूजा के आयोजन में केंदा ग्राम ग्वाला समाज के मंगल गोप,निमाई गोप,जगन्नाथ गोप आदि का प्रमुख योगदान है।