रानीगंज। रानीगंज थाना के नीमचा पुलिस फाड़ी तहत तिराट इलाके स्थित दामोदर नदी में नहाते समय एक व्यक्ति डूब गया। घटना के बाद, स्थानीय पुलिस और बचाव दल द्वारा डूबने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है,जानकारी के अनुसार तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत तिराट गांव के निवासी विपतारण दत्त (32) मंगलवार की दोपहर तिराट घाट के दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गया। विपतारण के नदी में डूबने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में आसपास के लोग नदी के किनारे जूट गए। जानकारी मिलते ही निमचा फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि दामोदर नदी का इलाका बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना के अंतर्गत आता है इसलिए मेजिया थाना पुलिस को खबर दी गई। मेजिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं बचाव को लेकर प्रयास शुरू किया। बचाव कार्य में पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की डीएमजी की टीम मोटर बोट लेकर नदी में उतरी टीम के गोताखोर ने डूबे युवक को निकालने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक बचाव दल बचाव कार्य में जुटी हुई थी एवं घटनास्थल पर मेज़िया थाना पुलिस एवं रानीगंज थाना की निमचा फांड़ी पुलिस के साथ भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे। इस विषय में विपतारण के साथ स्नान कर रहे उसका साथी कमल पाल ने बताया कि आज दोपहर बाद 3:00 के करीब विपतारण और मैं यहां नदी में स्नान कर रहे थे। मेरे स्नान करने के बाद वह नदी में ही था। मैंने उसे कहा कि अब लौट चला जाए परंतु वह फिर से एक डुबकी मारने गया बहुत देर तक जब वह पानी से नहीं निकला तब मैं और मेरा एक और साथी नदी में उतारकर उसे ढूंढने की कोशिश की। परंतु किनारे के पास गड्ढा होने के कारण पानी में घुरनी चल रही थी। इसके बाद डर से मैं भी बाहर आ गया। हम लोगों ने बहुत देर तक उसे ढूंढने की कोशिश की परंतु वह नहीं मिला। कमल ने बताया कि विपतारण पोकलेन ऑपरेटर था पहले वह घाट पर वह पहले बालू की लोडिंग करवाता था। विश्वकर्मा पूजा सामने होने के कारण आज वह पोकलेन को नदी में धोने लाया था। तभी यह घटना घटी। उसके घर में उसके मां-बाप एवं एक बहन है। उसकी शादी अभी नहीं हुई है। विपतारण की नदी में डूबने की खबर से उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।