जामुड़िया। जामुड़िया शिक्षा चक्र दो के अंतर्गत चिचुड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलडांगा आदिवासी प्राथमिक विद्यालय स्कूल में द्वितीय आवधिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही थी।उस परीक्षा के तीसरे दिन स्कूल परिसर में एक सनसनीखेज घटना घटीत हुई। जब विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील में सड़ा हुआ मांस परोसने की कोशिश को लेकर विद्यालय परिसर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगा है.कुछ महीने पहले जामुड़िया क्षेत्र में प्रसिद्धि पा चुके इस स्कूल में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक रामप्रसाद मुहुरी के आने के बाद से स्कूल में बार-बार विभिन्न आरोप लगते रहे हैं।कभी स्कूल के अंदर नशीली दवाओं के सेवन करने का, तो कभी छात्रों के साथ अश्लील व्यवहार का मामला उजागर हो रहा है।इसी तरह बुधवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक पर स्कूल में छात्रों को सड़ा हुआ मांस खिलाने की कोशिश का एक और आरोप लगाया गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह 7 बजे प्रधानाध्यापक स्वयं सड़ा हुआ मांस स्कूल में लाए और उसे पकाने की तैयारी कर रहे थे।लेकिन सड़े हुए मांस की बदबू कुछ ही देर में पूरे स्कूल परिसर में फैल गई।जब छात्र समय पर स्कूल पहुँचे तो सड़े हुए मांस की बदबू से लगभग बीस से पच्चीस छात्र बीमार पड़ गए।बीमार छात्र और अन्य छात्र स्कूल छोड़कर घर गए और अपने अभिभावकों को मामले की जानकारी दी,जिसके बाद छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुँचे और ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया.अभिभावकों का कहना था कि प्रधानाध्यापक को इस स्कूल से बर्खास्त किया जाए अन्यथा, किसी भी दिन स्कूल के छात्रों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।काफी देर तक स्कूल परिसर में प्रधानाध्यापक के तबादले की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।घटना की खबर पाकर जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी की पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुँची, जामुड़िया पंचायत समिति के शिक्षा कर्माअध्यक्ष जगन्नाथ गोप,स्थानीय अभिभावक और आत्मा समिति के अध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती भी मौके पर पहुँचे।अभिभावकों के विरोध को नज़रअंदाज़ करते हुए जब प्रधानाध्यापक ने जाने की कोशिश की,तो स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक की गाड़ी रोककर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान महिला अभिभावकों द्वारा प्रधान शिक्षक के साथ हाथा पाई तक कर दिया गया जिसे पुलिस द्वारा बीच बचाव कर प्रधान शिक्षक को स्कूल से बाहर निकाला गया।इस घटना संबंध में जामुड़िया पंचायत समिति के शिक्षा कर्मा अध्यक्ष जगन्नाथ गोप और आत्मा समिति के अध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती ने कहा कि मामले की जांच कर प्रधानाध्यापक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।