जामुड़िया। ईसीएल के केंदा क्षेत्र में भी सतर्कता जागरूकता अभियान की शुभारंभ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आनंद की उपस्तिथि में शपथ दिलाने के साथ की गई। इस दौरान महाप्रबंधक के साथ क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष कर्मचारी ने उपस्थित होकर शपथ किया,महाप्रबंधक ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने की जरूरत है सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र के सभी कोलियरियों में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता के प्रति जागरूक किया जाएगा और इस अभियान को सफल बनाया जाएगा ताकि सभी अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करे, इस अवसर पर क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा महाप्रबंधक को स्वागत भी किया गया,