रानीगंज। रानीगंज ब्लॉक के जेके नगर जेमेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत 18 नंबर स्थित भुइंया पाड़ा में अमरदीप भुइंया नाम के व्यक्ति का जर्जर घर शुक्रवार को भारी बारिश के कारण गिर गया। जिससे वे बेघर हो गए। इस विषय पर अमरदीप के भाई राजू भुइंया ने कहा कि बारिश के कारण मेरे भाई के घर का दीवार गिर गया जिससे ये लोग खुले में रहने को मजबूर हैं। हालांकि स्थानीय मुखिया देख कर गए हैं परंतु अभी तक मुझे कोई भी सुविधा नहीं मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को घर मिल रहा है परंतु हम गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है हमारे घर भी नहीं है हम लोग ईसीएल की जमीन पर वर्षों से रह रहे हैं। मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं हम लोगों को कोई पूछने वाला नहीं है। इसी तरह से यहां मेरा घर, रामू भुइंया , सोहनलाल का घर रतन जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकता है। जानकारी पाकर भाजपा नेता अभय उपाध्याय शनिवार को 18 नंबर पहुंचे पहुंचे उन्होंने कई पीड़ित परिवारों को तिरपाल सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा जैसे ही मुझे जानकारी मिली मैं यहां आकर देखा तो कई घर जर्जर अवस्था में थे। राजू भुइंया तथा अन्य जिनके घर जर्जर है उन्हें तिरपाल सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 साल पहले यहां ब्लॉक कार्यालय से एक टीम आई थी उन्होंने कई घरों का मुआयना किया था जिसमें कई लोगों को मकान देने की बात ही परंतु अभी तक यहां किसी को भी मकान नहीं मिला है। इस विषय पर जेमेरी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि संजीत मुखर्जी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।