रानीगंज। एक ओर जहाँ रानीगंज के नागरिक और व्यापारी राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर बार-बार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।तापस बनर्जी ने बताया कि रानीगंज के पंजाबी मोड़ से बल्लभपुर रेल कॉलोनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पूरी तरह से जर्जर हालत में है। आए दिन दुर्घटनाएँ
होती रहती हैं। लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पर बड़े-बड़े गड्डों से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश होने पर वहाँ पानी जमा हो जाता है और ऊपर से यह बताना संभव नहीं है कि कितने गड्ढे हैं। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक और पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस पूरी सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की। दूसरी ओर, रानीगंज के नागरिक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि उन्होंने आसनसोल के मेयर, जिला प्रशासन और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन विभाग को पत्र लिखकर रानीगंज शहर से गुजरने वाले पांच किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग की तत्काल मरम्मत की मांग की है। रानीगंज बनिक सभा ने भी यही मांग उठाई है। सबसे खराब स्थिति गिरजा पाड़ा रेलवे फाटक के पास उनके बंगले, स्थानीय पेट्रोल पंप के इलाके और रेलवे कॉलोनी के सबसे ऊंचे स्थान की है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं। यहां तक कि एक छोटी गाड़ी भी पलट सकती है या दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। लोगों की मौत भी हो चुकी है। रानीगंज से सीपीएम के पूर्व विधायक रुनु दत्ता ने कहा कि रानीगंज में आने-जाने वाली सभी सड़कें खस्ताहाल हैं। ऐसा नहीं लगता कि केंद्र या राज्य सरकार में इसे लेकर कोई विभाग है। नतीजतन, लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं या अपनी जान गंवा रहे हैं।