रानीगंज। विश्व मित्रता दिवस और राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रानीगंज के स्कूलपाड़ा स्थित शिव स्मृति भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था और रानीगंज मिशन उड़ान वेलफेयर फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने रक्तदान करने वाले युवक यूवतियो को बैच पहनाकर सम्मानित किया एवं कहा कि रक्तदान महादान है सबसे बड़ी समाज सेवा है रक्त देकर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, रक्तदान आंदोलन को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है, सभी संस्थाओं को इसी तरह कार्य करने की आवश्यकता है। रक्तदान शिविर के आयोजन में मिशन उड़ान के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाए। इस मौके पर रानीगंज बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा, पार्षद ज्योति सिंह, दीपक गोप डॉ एस माझी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्थान की तरफ से शेफाली बहन ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन “रक्तदान-महादान” के संदेश के साथ किया गया था, जिसमें लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रीति बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्तदान को जीवनदायिनी पुनीत सेवा बताया और सभी को इसमें सहयोग करने का आह्वान किया था।