जामुड़िया। जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के सुपर स्मेल्टर्स कारखाने मे कार्यरत एक श्रमिक का शव कारखाना परिसर के पास स्थित एक नाले से बरामद होने बाद पूरे इलाके हड़कंप मंच गया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय तपन धागड़ के रूप मे हुई है, जो जामुड़िया के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजा एवं न्याय की मांग को लेकर कारखाने के मुख्य गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कारखाना प्रबंधन को मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी तुरंत दिया जाए.वही उन्होंने सवाल उठाया कि एक श्रमिक का शव कारखाने के गेट से थोड़ी दुरी पर स्थित नाले मे कैसे आया और किस तरह इस व्यक्ति की मौत हुई है यह जांच के विषय है, यह एक बेहद दुखद घटना है और चिंताजनक मामला है, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके.प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाते हुए नौकरी और मुआवजा दिया जाए. ताकि उस पीड़ित परिवार को भरण पोषण हो सके.